उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने सिकन्दरा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। इस सीट के उपचुनाव में आज भाजपा ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक भाजपा के अजीत सिंह पाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सीमा सचान को 11 हजार 861 मतों से पराजित किया। पाल को 73 हजार 284 जबकि सीमा को 61 हजार 423 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय को 19 हजार 84 वोट ही प्राप्त हुए। यह सीट भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। उनका पिछली 22 जुलाई को बीमारी के बाद देहान्त हो गया था। मतगणना के दौरान सपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सील टूटी होने का आरोप लगाते हुए मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उनका इल्जाम था कि जिला प्रशासन ने जान बूझकर सील तोड़ी ताकि भाजपा प्रत्याशी को जिताया जा सके। हालांकि पुलिस अधीक्षक रतन कांत पाण्डेय ने मतगणना के दौरान वोटिंग मशीन की सील टूटे होने के आरोपों को गलत बताया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सिकन्दरा सीट जीताने के लिए वहां के लोगों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी को समर्थन करने के लिए एक बार फिर से सिकन्दरा के लोगों के प्रति मेरा आभार। भारत के गावों की सेवा करने और उन्हें नई ऊंचाई तक ले जाने का हमारा समर्पण अटूट है, मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी और यूपी बीजेपी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।’ यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सिकन्दरा के लोगों को पार्टी के प्रति समर्थन जताने के लिए ट्वीट कर आभार व्यक्त किया।