मथुरा में एक जिला अस्पताल में रक्त दान करने के बाद भाजपा के एक विधायक की स्थिति अचानक गंभीर हो गई। उन्हें तीन घंटे तक निगरानी में रखा गया। इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता प्रदीप गोस्वामी ने कहा, ‘‘भाजपा विधायक पूरन प्रकाश का रक्त चाप अचानक बढ़ गया और डॉक्टरों को उनका रक्तचाप सामान्य स्थिति में लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।’’ उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें तीन घंटे से ज्यादा समय तक अस्पताल में निगरानी में रखा। उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा विधायक कांरिदा सिंह और पार्टी के जिला प्रमुख तेजवीर सिंह के साथ रक्त दान कैंप का उद्घाटन किया था।