पत्रकार से राजनेता बने शलभ मणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में देवरिया सदर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आए हैं। गुरुवार को वह एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में थे, जहां भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक एक बार फिर ‘एंकर’ की भूमिका निभाते नजर आए और इस दौरान टीवी चैनल के एंकर का ही इंटरव्यू लेने लगे।

दरअसल, एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे थे। इस दौरान एंकर पंकज झा ने शलभ मणि त्रिपाठी का जिक्र करते हुए कहा कि वे लंबे समय तक खबरों के साथी रहे हैं। पंकज झा ने शलभ मणि से थोड़ी देर कार्यक्रम का संचालन करने की गुजारिश की। इसके बाद शलभ मणि ने थोड़ी हिचकिचाहट के बाद हाथों में माइक थामा।

शलभ मणि ने पंकज झा के साथ बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा, “पूरे चुनाव में आप घूमते रहे, बहुत सारे एग्जिट पोल चलते रहे, तमाम राजनीतिक पंड़ित अपनी-अपनी राय देते रहे, मैं आपसे जानना चाहूंगा कि लंबे चुनावी सफर के बीच कोई ऐसा वाकया सुनाएं जो आप शेयर करना चाहते हैं।”

इस पर पकंज झा ने कहा, “आज मंच आप लोगों का है और आप लोग बताएंगे कि किसके साथ क्या हुआ।” इसके बाद पंकज झा ने बलिया सदर से चुनाव जीतकर आए दयाशंकर सिंह से पूछा कि क्या कभी ऐसी परिस्थिति आई है कि मुसीबत का सामना करना पड़ा हो कि जनता ने ऐसी डिमांड कर दी हो।” दयाशंकर सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि नेता तो हर मुश्किल से निकलने का काम करता है, हर मुश्किल से निकालने का काम ही तो नेतागिरी है।

देवरिया सदर से चुनाव जीते हैं शलभ मणि

शलभ मणि त्रिपाठी सालों तक पत्रकारिता में रहने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने यूपी चुनाव 2022 में उन्हें देवरिया सदर से उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह को 40 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचेंगे।