भारतीय जनता पार्टी के नेता सुभाष यदुवंशी ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि यादव बीजेपी के साथ हैं अखिलेश के साथ तो बस कुछ ठेकेदार और चमचे टाइप के यादव हैं। साथ ही उन्होंने सपा विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने क्षेत्रों में कोई विकास नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर-बस्ती के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंशी को जीत मिली है। अपनी इस जीत पर उन्होंने खुशी जाहिर की और साथ ही सपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यदुवंशी तो हमेशा राष्ट्रवादी तबियत का आदमी रहा है। समाजवादी पार्टी के जो प्रतिनिधि इस सीट पर जीते थे उन्होंने छह सालों में क्षेत्र के लिए कभी सदन में आवाज उठाने का काम नहीं किया, जिस वजह से यह पूरा क्षेत्र उपेक्षित रहा।

एक टीवी चैनल की रिपोर्टर से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आप इस जिले के तीनों मंडल में अगर इंच-इंच जमीन पर भी घूमोगे तो आपको विकास का कोई पत्थर भी नहीं दिखाई देगा। तो समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों के द्वारा जो उपेक्षा इस विधानसभा परिषद के क्षेत्र की हुई है उसको दूर करते हुए हमें इस क्षेत्र को विकास के पहिए पर सबसे प्रथम रूप पर स्थापित करना है। यहां जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान खोजना, उनसे संवाद स्थापित करना और किस तरह यह क्षेत्र नंबर वन पर स्थापित हो, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।

इस दौरान उनसे सवाल किया गया, कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी यादवों को तैयार कर रही है। इसे लेकर उनकी क्या राय है। इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि नहीं, अखिलेश यादव के साथ यादव कहां हैं। यादव तो गाय पालने वाला है वो हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ है। अखिलेश यादव गाय काटने वालों के साथ हैं। अखिलेश के साथ तो वही कुछ ठेकेदार और कुछ चमचे टाइप के यादव हैं। इस चुनाव में वो जो वोट हमें मिला है सपा का कैडर पूरा टूटकर भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गया है।