उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को यूपी के मुरादाबाद में समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके सामने ही भाजपाई आपस में भिड़ गये। बैठक में मंत्री जी के सामने ही जमकर लात-घूसे चले। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जितिन प्रसाद के सामने भाजपाई एक दूसरे से गाली गलौज करते दिख रहे हैं। हालांकि माहौल बिगड़ता देख जितिन प्रसाद वहां से ‘बेबस’ होकर चले गये।

क्या रहा मामला: बता दें कि यूपी के मुरादाबाद में योगी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार की शाम सर्किट हाउस पहुंचे थे। यहां वो समीक्षा बैठक में भाग ले रहे थे। बैठक चल ही रही थी कि उनके सामने ही भाजपा नेताओं के दो गुटों में कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी की लातघूसों से पिटाई कर दी।

इससे पहले सर्किट हाउस में मंत्री जितिन प्रसाद के सामने ही नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता और मनमोहन सैनी से विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों की बीच मारपीट की नौबत आती, उससे पहले ही लोगों ने बीच बचाव कर दिया। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों को खामोश कराया।

मंत्री की बात का नहीं हुआ असर: इसके बाद भी जब प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की बात का कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने बैठक छोड़ दी और प्रथम तल पर अपने कमरे में चले गए। इसके बाद वहां से बाकी नेता भी चले गये। आरोप के मुताबिक भाजपा नेताओं के बाहर निकलते ही 12 से 13 अज्ञात लोगों ने सैनी की पिटाई कर दी।

भाजपा पिछड़ा वर्ग सदस्य मनमोहन सैनी ने बताया कि वो अपने प्रभारी मंत्री की बैठक में आये थे। लेकिन जैसे ही सर्किट हाउस के ड्राइंग रूम में वह आये तो वहां कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक यूजर राजू सिंह चौहान(@RajuCha76958509) ने तंज कसते हुए लिखा, “ये देखिये बाहर से आये प्रसाद जी की कोई बात ही नही मान रहा।” रवि सिसोदिया ने लिखा, “देश में भाजपा तो अब वैसे भी बिखराव की ओर दौड़ रही है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब तक “मेरा बूट, सबसे मजबूट” नहीं हो, मजा नहीं आता।” अतुल यादव ने लिखा, “यही है बीजेपी का विकास, क्या इसी प्रकार से होगा उत्तर प्रदेश का विकास, यही है राम राज्य?” इस वीडियो पर बबलू अली ने लिखा, “क्या पता PWD के ठेके के चक्कर में भिड़ गये हों?”