उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर पथराव किया गया है। दर्जन भर कांवड़ी इस पथराव में घायल हो गए हैं। हिंसा को रोकने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया। जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मस्जिद के बाहर डीजे बजाने को लेकर सारा बवाल शुरू हुआ था, देखते ही देखते कांवड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्यों किया गया पथराव?

ये घटना बरेली के जोगी नवादा इलाके की बताई जा रही है। असल में कांवड़ियों का एक जत्था मुस्लिम बहुल इलाके से निकल रहा था। डीजे पर तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे। इसी बीच कांवड़ियों के उस जत्थे पर पथराव कर दिया गया। काफी देर तक पत्थर फेंके गए, गाली-गलौज भी हुई। बड़ी बात ये है कि कांवड़ियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि पहले से ही पथराव की तैयारी की गई थी।

दावा किया गया है कि इलाके में सभी दुकान पहले से ही बंद कर दी गई थीं। सिर्फ कांवड़ियों के जत्थे पर हमले की तैयारी थी। अभी के लिए पुलिस कांवड़ियों को समझाने की कोशिश कर रही है, घायलों को अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया गया है। लेकिन जमीन पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई है। मुस्लिल बहुल इलाके में क्योंकि ये सारा बवाल हुआ है, उस वजह से प्रशासन की चिंता ज्यादा चल रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

अभी के लिए इस बवाल के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों ने ही उस आरोपी की पहचान की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। कहा जा रहा है कि इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वैसे इस समय कांवड़ियों में इतना गुस्सा इसलिए है क्योंकि कुछ दिन पहले मेरठ में एक बड़ा हादसा हो गया था।

असल में मेरठ में पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से उन कांवड़ियों की मौत हो गई। इसके अलावा 10 अन्य कांवड़ी इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए थे।