उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए सख्त आदेश के बाबजूद भी आजन vs हनुमान चालीसा का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला उन्नाव का है जहां पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने उन्नाव कई मंदिरों में लाउडस्पीकर से दिन में पांच हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है और इसकी शुरूआत शहर के आवास विकास मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवाकर इसकी शुरुआत कर दी है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए दिन में पांच बार अजान बजाई जाती है। न चाहते हुए भी गैर- हिन्दुओं को अजान सुननी पड़ती है, जिस कारण हमने ये हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया है। ये संकल्प लिया है कि जब तक हमारे घर और मंदिरों तक अजान की आवाज आ रही है। तब तक दिन में 5 पांच बार मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।”

आगे उन्होंने कहा कि “आजन में लाउडस्पीकर पर कहा जाता है कि अल्लाह ही सबसे बड़ा है। हम किसी के धर्म से कोई दिक्कत नहीं है न ही हम किसी का विरोध करते हैं। उन्हें जो भी करना है अपने घर के अंदर करें या मस्जिदों में करें, लेकिन यह कहना अल्लाह ही सबसे बड़ा है यह हिन्दू, सिख और बाकी सभी धर्मों को मानने वाले लोगों का अपमान है।

उन्नाव के डीएम ने इस पूरे मामले पर कहा कि शासन की ओर से निर्देश आने के बाद सभी धर्मगुरुओं की बैठक बुलाकर शासन के आदेश से अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही सभी एसडीएम और क्षेत्र अधिकारी को साफ निर्देश दिए गए यदि किसी धार्मिक परिसर में क़ानूनी तरीके से लाउडस्पीकर बजता है तो जिम्मेदारी उनकी होगी। आगे उन्होंने मंदिर में लाउडस्पीकर बजने की घटना पर कहा कि जहां पर भी नियमों का उल्लंघन का मामला सामने आया है वहां पर कार्यवाही की जाएगी।

बता दें, देशभर में चल रहे अजान vs लाउडस्पीकर विवाद के बीच योगी सरकार ने प्रदेश में लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर दिशा निर्देश जारी किये थे, जिसमें कहा गया था कि अब कोई बिना इजाजत के लाउडस्पीकर नहीं लग पाएगा। वहीं, जो भी  लाउडस्पीकर इजाजत के साथ पहले से लगे हैं उनकी आवाज परिसर से बहार नहीं जानी चाहिए।