आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ने वाले बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में उनकी जीत होगी। दरअसल सपा का दावा रहा कि उपचुनाव में बसपा और भाजपा के बीच सांठगांठ थी। गौरतलब है कि गुड्डू जमाली को उपचुनाव में कुल 2,66,210 वोट मिले थे। सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 वोट तो वहीं जीतने वाले भाजपा के दिनेश लाल यादव को 3,12,768 मत मिले।
उपचुनाव में गुड्डू जमाली भले ही हार गये हों लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बसपा नेता गुड्डू जमाली ने यूपी तक यूट्यूब चैनल से कहा कि मुझे सभी मुस्लिम जातियों ने वोट दिया। चुनाव में मेरे चेहरे पर हर मुसलमान एक जगह वोट करता है। उन्होंने कहा कि सपा के कई अंसारी नेता मेरे खिलाफ प्रचार करने गये थे लेकिन मेरे खिलाफ कोई एक शब्द सुनना नहीं चाहता था।
गुड्डू जमाली ने कहा कि हम कहानी नहीं, तारीख लिखते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों में मेरे लिए सभी जातियां एक हैं। चाहे रोहतारा हों, गैर रोहतारा हों या फिर पसमांदा हो, सबने मेरे लिए एक होकर वोट किया।
गुड्डू जमाली ने सपा पर आरोप लगाया कि मुझे दो लाख से अधिक वोट मिले हैं, इसपर भी वो कहते हैं कि मैं भाजपा की बी टीम और डमी उम्मीदवार था। मैं कहता हूं कि आपको अगर मुस्लिम इतने ही प्यारे हैं तो इस बार आप मेरा समर्थन कर देते। पिछले चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन था, रोजा रखकर मैंने इनके लिए वोट मांगा था। वहीं अगर मुस्लिमों से आपको इतना लगाव है तो आप अपने यादव समाज से कह देते कि जमाली भाई को वोट करो। लेकिन इन्होंने मुझे धोखा दिया है और जलील किया है।
बसपा नेता जमाली ने कहा, “अखिलेश यादव को दरी बिछाने वाले मुसलमान चाहिए। वो मुस्लिम अच्छे नहीं लगते, जिनके मुंह में जुबान है।” उन्होंने कहा कि सपा पूरी तरह से बौखला गई है। उन्हें समझना चाहिए कि जहां जमाली हैं, मुस्लिम वोट वहीं हैं।
बसपा नेता ने कहा कि मुसलमान उन्हें वोट देने के लिए ही है क्या, कभी वोट भी देना सीखिए। अपनी करतूतों की वजह से अखिलेश यादव इस कगार पर पहुंचे हैं। गुड्डू जमाली ने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का पतन हो जाएगा।