उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार बंद हो गया है। आजमगढ़ सीट पर बीजेपी, सपा और बसपा के बीच टक्कर है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 12 दिन तक आजमगढ़ में कैंप करके समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया। ओपी राजभर अपने 324 नेताओं के साथ गांवों में जाकर सपा के लिए वोट मांगे।

कैंप के आखिरी दिन राजभर ने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे मन से प्रयास करना चाहिए हमने वही किया। उन्होंने बताया, “हमारे पास ए, बी और सी तीन कैटेगरी के नेता हैं। ए और बी कैटेगरी के 324 नेताओं के साथ यहां आजमगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे।”

उन्होंने कहा कि चुनाव के शुरुआती दौर में हमें लगा कि चुनाव थोड़ा मुश्किल है इसलिए मैं अपनी फौज ले आया और जो नेटवर्किंग है गांव-गांव सबको बैठा दिया। दोनों टाइम रात को 10-11 और सुबह 6-7.30 हम मॉनिटरिंग करते थे कि कहां क्या हो रहा है।

उन्होंने कहा, “हम दूरगामी परिणाम के चक्कर में हैं। हमने चुनाव के पहले भी कहा था कि अखिलेश अगर एक सीट भी नहीं देंगे तो उनके साथ रहेंगे। एमएलसी बनकर क्या करते 6 साल रहते और दुनिया कहती कि हम लालची हैं।”

उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से कहा कि आपके बुरे दिन चल रहे हैं, अच्छे दिन हम आपको देंगे। तो अच्छे दिन का लालच देकर बीजेपी आपको ले गई। उन्होंने बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए कहा कि बुरे दिन में तेल 70 रुपए था अच्छे दिन में 200 रुपया हो गया, बुरे दिन में गैस सिलेंडर 350 रुपए का था अच्छे दिन में 1100 रुपए का हो गया। आप बताओ- बुरा दिन अच्छा है या अच्छा दिन?

उन्होंने आगे कहा कि बिजली के बिल को लेकर पूरे देश में लोग गुस्से में हैं। बीजेपी ने स्मार्ट मीटर लगाए हैं, उनमें 12-14 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आ रहा है, इससे उपभोक्ता बहुत परेशान है। हमने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि ये लड़ाई हम सदन में मजबूती से लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है। रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला कड़ा है, वहीं आजमगढ़ सीट पर बीजेपी, सपा और बसपा के बीच टक्कर है।