समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की जमानत मंजूर की थी जिसके बाद शुक्रवार को सपा नेता जेल से बाहर आए। आजम खान के सीतापुर जेल से बाहर निकलने पर उनके दोनों बेटों और शिवपाल यादव के साथ-साथ तमाम समर्थकों ने उनका स्वागत किया। आजम खान की रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं।” हालांकि, आजम खान के बड़े भाई शरीफ खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने उनकी कौम को धोखा दिया है।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए शरीफ खान ने कहा, “एक मुस्लिम होने के नाते बोल रहा हूं कि अखिलेश ने हमारी कौम को धोखा दिया है। आजम खान बीमार आदमी हैं, उनके लिए तो हम दुआएं मांगते रहे। आज वो रिहा होकर आ रहे हैं तो हमसे ज्यादा कौन खुश हो सकता है।”
आजम खान से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए शरीफ खान ने कहा, “उन्होंने कहा कि आने के बाद वे दिल्ली जाकर अस्पताल में भर्ती होंगे क्योंकि वह बहुत बीमार हैं। आजम खान पर बहुत ज्यादती हुई है। ज्यादती हमेशा स्टेट (सरकार) करती है और अखिलेश क्या करेंगे?”
अखिलेश यादव आजम खान से मिलने नहीं पहुंचे। इससे जुड़े सवाल पर शरीफ खान ने कहा, “अखिलेश यादव की ऐसी कोई हैसियत भी नहीं है, हम तो उनको ज्यादा भाव नहीं देते हैं। जो हैसियत है वह मुलायम सिंह यादव की है और मुलायम सिंह यादव के बाद आजम खान हैं।”
वहीं, आजम खान की बहन निखत अखलाक ने कहा, “आज हमारे लिए खुशी का दिन है। हमारे लिए आज ईद का दिन है। दुआओं में बड़ी ताकत है और अल्लाह ने हमारी दुआएं कबूल की हैं।” अखिलेश यादव ने सपा नेता आजम खान की रिहाई पर ट्वीट किया था।
उन्होंने ट्वीट कर जमानत पर रिहा होने पर आजम खान का स्वागत किया और कहा कि जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिये हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्ज्त बरी होंगे।