रामपुर चुनाव में सपा हार चुकी है। इस हार से पहले भी और बाद में भी सपा नेता चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी रहा। ऐसे में चुनाव न हो तो अच्छा होगा। वहां भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ये हार मेरे अपमान का बदला है।
रामपुर में मतदान के समय से ही सपा के नेता वोटिंग को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सपा नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने मुस्लिमों और सपा समर्थकों को वोट नहीं देने दिया। जहां भी इनकी संख्या ज्यादा है, वहां के बूथों पर बहुत ही कम मतदान हुआ है। एक तरफ आजम खान बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं तो अब उनके बेटे में भाजपा पर हमला करने में जुट गए हैं। अब्दुल्ला आजम ने सपा की हार के बाद ट्वीट करके कहा- “बधाई हो ‘लोकतंत्र पर ठोको राज भारी’ मेरा देश सच में ही बदल गया है।”
वहीं इस जीत के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके अपने अपमान की बात याद दिलाई है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा- “अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ़ की जनता मतगणना के रुझानों में जवाब दे रही है, तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो, सदन में अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आजम खान के द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जवाब दे रहे हैं।”
बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ सीट सपा की गढ़ मानी जाती रही है। रामपुर से जहां पहले आजम खान सांसद थे, वहीं आजमगढ़ से खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद थे। लेकिन इन उपचुनावों में दोनों ही सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा है। रामपुर से जहां बीजेपी के घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है, वहीं आजमगढ़ सीट पर निरहुआ ने कब्जा जमाया है। पिछले चुनाव में भी निरहुआ को ही अखिलेश के सामने बीजेपी ने उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।