मेरे सगे चचा, सगी बहन पाकिस्‍तान में, मैं भांजों की शक्‍ल तक हीं पहचानता, क्‍योंकि वहां गया ही नहीं, बोले आजम खान, मुलायम पर सुनाई बेवफा वाली शायरी

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के चलते समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान खूब सुर्खियों में हैं। एबीपी गंगा के साथ इंटरव्यू में आजम खान ने एक बार फिर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को लेकर बात की और इस दौरान वो भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि मेरी बहन पाकिस्तान में है, लेकिन मैं अपने भांजों की शक्ल भी नहीं पहचानता।

बिना गए पाकिस्तान का एजेंट कहलाता हूं
उन्होंने कहा कि मेरे चाचा, बुआ, मामा पाकिस्तान में हैं बंटवारे के समय से वह वहीं पर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सगी बहन की शादी पाकिस्तान में हुई है, लेकिन अपने भांजों की शक्ल नहीं पहचानते क्योंकि वो उन्हें हिंदुस्तान नहीं आने देते। आजम खान बोले कि पाकिस्तान मैं कभी गया नहीं। बिना गए ही पाकिस्तानी एजेंट कहलाता हूं।

मुलायम सिंह यादव पर सुनाई बेवफाई वाली शायरी
अखिलेश और मुलायम के सवाल पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि नाराज तो किसी से था ही नहीं, क्योंकि इस घर को मैंने ही तो बनाया था, तो गिरने कैसे देता? उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराजगी के सवाल पर कहा कि हो सकता है कि कहीं ना कहीं दिल को किसी बात से ठेस लगी हो। वहीं, मुलायम सिंह यादव पर बेवफाई वाली शायरी सुनाते हुए उन्होंने कहा- कोई वजह तो रही होगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कुछ बातों को लेकर किसी से मायूस हो सकता हूं, नाराज कैसे हो सकता हूं।

जेल में मुलायाम सिंह से मुलाकात के सवाल पर आजम ने कहा कि वहां मिलने का कोई प्रावधान ही नहीं था, मेरी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश की मुलाकातें बंद थी, मैं तो कैदियों के लिए बहुत जालिम साबित हुआ। किसी से कोई शिकायत नहीं है।

कानपुर, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई हिंसात्मक घटनाओं और राज्य में आरोपियों पर की जा रही कार्रवाई पर आजम खान ने अफसोस जताते हुए कहा कि आजाद मुल्क में अपने हमवतनों पर ऐसा सुलूक अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कहीं सही हो सकता है कहीं गलत हो सकता है, लेकिन डिस्ट्रक्शन से कंस्ट्रक्शन कभी नहीं हो सकता।