उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के सेना को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा है। आजम खान ने सोमवार (12 फरवरी) को कहा कि अब अच्छा है कि देश के पास डबल आर्मी हो गई। आजम खान के बयान वाला वीडियो ईटीवी भारत यूपी नाम के यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया है। करीब एक मिनट के वीडियो में आजम खान कहते दिख रहे हैं- ”मोहन भागवत का स्वागत करेंगे। बहुत अच्छी बात है। डबल आर्मी हो गई देश के पास। इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। अब जो चीन ने जमीन हथिया रखी है, ये डबल आर्मी से चीन और पाकिस्तान दोनों से निपटने में बड़ी सहूलियत हो जाएगी। बस इतना और बता देते भागवत जी कि जो तीन दिन में वो आर्मी अपनी तैयार कर सकते हैं, उसके पास वो हथियार हैं जो दुश्मनों के पास हैं, तो लड़ाई बढ़िया होगी। अब देश में भी डर पैदा होगा देशवासियों में कि एक प्राइवेट आर्मी भी देश में हो गई है। हम स्वागत करते हैं उसका।”
संविधान इजाजत देने के सवाल पर आजम बोले- ”जिसकी सरकार उसका संविधान। सरकार के कंट्रोल में आर्मी होती है, अब डबल आर्मी हो गई सरकार के पास। इसमें बुरा मानने की क्या बात है। क्यों बुरा मान रहे हो? स्वागत होना चाहिए, वेलकम होना चाहिए।”
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार (11 फरवरी) को बिहार के मुज्फ्फरपुर में कहा था- ”हमारा मिलिट्री संगठन नहीं है। मिलिट्री जैसी डिसीप्लिन हमारी है, और अगर देश को जरूरत पड़े और देश का संविधान-कानून कहे, तो सेना तैयार करने को छह-सात महीना लग जाएगा, संघ के स्वयं सेवकों को बोलेंगे, तीन दिन में तैयार होगा। ये हमारी क्षमता है, लेकिन हम मिलिट्री संगठन नहीं हैं, पैरा मिलिट्री भी नहीं हैं, हम तो पारिवारिक संगठन हैं।” मोहन भागवत के इस बयान पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनकी कड़ी निंदा की थी। उनके अलावा भी मोहन भागवत अपने इस बयान को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए।
Statement of Dr. Manmohanji Vaidya regarding misrepresentation of Sarsangchalak Dr.Mohanji Bhagwat's speech at Muzzafarpur ( Bihar ) is at https://t.co/8UJvc6PCZ3 ; Video excerpt of what Mohanji actually said is here – https://t.co/0TAvSjs2Dh
— RSS (@RSSorg) February 12, 2018
The RSS Chief's speech is an insult to every Indian, because it disrespects those who have died for our nation.
It is an insult to our flag because it insults every soldier who ever saluted it.
Shame on you Mr Bhagwat, for disrespecting our martyrs and our Army. #ApologiseRSS pic.twitter.com/Gh7t4Ghgon
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2018