समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान और उनके पुत्र को कोरोना से ठीक हो जाने के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक नौ मई 2021 को समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान (72) और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान (30) कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे।

बयान के मुताबिक आज, 13 जुलाई की सुबह उनकी व उनके पुत्र की तबियत में सुधार को देखते हुए उनको मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, वह और उनके पुत्र अब पूर्णतः स्वस्थ हैं। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि वह अस्पताल में सीतापुर जिला जेल से लाये गए थे। इस बीच सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आजम खान और उनके पुत्र को जिला जेल सीतापुर वापस लाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) पर कई मुकदमे चल रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश शासन की भू-माफिया (Land Mafia) की लिस्ट में शामिल किया जा चुका। रामपुर प्रशासन ने ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर आजम खान को सूचीबद्ध कर दिया है।

उधर, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से बसपा के विधायक रह चुके चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू तथा तीन अन्य लोगों ने गैंगेस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में मंगलवार को जिले की एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पूर्व विधायक के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दारोगा सीताराम यादव ने एक दीवार गिराए जाने के मामले में पिछली 28 अप्रैल को जिले के धनपतगंज थाने में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से बसपा के विधायक रह चुके चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू तथा तीन अन्य लोगों ने गैंगेस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में मंगलवार को जिले की एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पूर्व विधायक के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दारोगा सीताराम यादव ने एक दीवार गिराए जाने के मामले में पिछली 28 अप्रैल को जिले के धनपतगंज थाने में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।