उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी एक दलित परिवार के यहां भोजन किया।

अयोध्या के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने दोपहर में एक दलित बस्ती में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी बसंती और मनीराम के घर भोजन किया। इसकी कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें सीएम योगी फर्श पर बैठकर दलित परिवार के घर भोजन करते हुए नजर आ रहे हैं।

दोपहर का भोजन करने के बाद सीएम योगी ने मनीराम के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई। मनीराम की पत्नी बसंती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खाने में दाल-चावल, लौकी की सब्जी, रोटी, रायता और सलाद बनाया था। बसंती ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के साथ पूरे परिवार ने खाना खाया। वहीं, मनीराम सीएम योगी के आने से खुश नजर आ रहे थे। मनीराम का कहना था कि उन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री उनके घर में खाना खाने आएंगे।

परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए मनीराम की बेटी शीला ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजरा है। शीला ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं। शीला को उम्मीद है कि जल्द ही उनके परिवार की स्थिति सुधर जाएगी। इस बीच, अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटरा, वार्ड-विभीषण कुंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात भी की।

इससे पहले, सीएम ने विजन डॉक्यूमेंट देखा और अयोध्या को विकसित करने की कार्ययोजना के बारे में चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1900 करोड़ के विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी शाम चार बजे गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में शाम 5 से 6 बजे के बीच वे संतों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।