अयोध्या में 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अभी तक नहीं जागी है। पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिली, पीड़ित परिवार को न्याय चाहिए लेकिन सरकार क्या कर रही है?

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “अयोध्या में दुखद घटना घटी है, एक पांच साल की बेटी के साथ ऐसी घटना घटी कि आज वो अस्पताल में हैं। अगले एक साल तक उसका इलाज चलेगा। दोषी व्यक्ति को सरकार पता नहीं क्यों बचाना चाहती है?”

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “घटना 16 तारीख की है और सरकार अभी तक नहीं जागी है। पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। पीड़ित परिवार न्याय चाहता है, पूरा का पूरा परिवार दु:खी है, इस सदमे के कारण बच्ची के ताऊ की मौत हो गई। आखिरकार सरकार कर क्या रही है?”

सपा प्रमुख ने सरकार से सवाल किया कि क्या पीड़ित परिवार की ये सरकार मदद करेगी या नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इलाज से लेकर उस गरीब परिवार की आर्थिक तौर पर मदद की जाए। अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आज पीड़िता के परिवार से मिला हूं और उन्हें विश्वास दिलाया कि सपा इनके साथ है, कानूनी और आर्थिक मदद करेगी।”

क्या अयोध्या में 5 साल की बेटी सुरक्षित है, अखिलेश ने पूछा सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों सदन में भी आवाज उठेगी। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, “5 साल की बच्ची के साथ ये घटना अयोध्या में हुई हो, अखाड़े के अंदर हुई हो, ये सबसे शर्मनाक बात है। जो सरकार पूरे चुनाव में यह कहते रही हो कि बेटी-महिलाओं को सुरक्षा देंगे, वो ये बताएं कि अयोध्या जैसी पवित्र नगरी में पांच साल की बेटी सुरक्षित है?”