यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद सपा नेताअों और यादव खानदान से अलग अलग तरह के बयान आ रहे हैं। अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा है कि मुझे तो अपनों ने हराया है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जो बाप का नहीं हो सका वो किसी का नहीं हो सकता। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद अखिलेश यादव के चाचा और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया था कि यह पार्टी की नहीं अहंकार की हार हुई है।

अपर्णा यादव ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को बहुत पहले से जानती हूं। उनके सीएम बनने से पहले भी में उनसे कई बार मिली हूं। सीएम योगी आदित्य नाथ की और मेरी मुलाकात के बारे में अखिलेश भैया को भी पता है। यह कोई नई बात नहीं है। नेताजी ने योगी आदित्य नाथ के गुरू महंत अवेद्यनाथ जी के देहांत के बाद भी योगी आदित्य नाथ को फोन किया था। अपर्णा ने बताया कि मैं गोरखपुर भी जा चुकी हूं महंत अवेद्यनाथ जी के देहांत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गोरखपुर गई थी।

अपर्णा ने बताया कि मैं योगी जी के करीब हूं इस बात के बारे में अखिलेश भैया को पता है। हाल ही मैं सीएम योगी अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव की गौशाला में भी गए थे। आज तक से बातचीत में अपर्णा ने कहा कि सीएम पहले से हमारी गौशाला के बारे में जानते हैं। वह हमारी गौशाला में आए इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने और अवैध बूचड़खाने बंद करने पर सीएम योगी आदित्य नाथ की तारीफ की।

वह यूपी के सीएम बन गए इससे मैं बहुत ही खुश हूं। 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से अपनी हार के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे तो अपनों ने हराया है। मेरी सीट पर पार्टी की तरफ से सपोर्ट नहीं मिला। मैने खुद मेहनत करके अपना कैडर तैयार किया था। मुझे खुद पर भरोसा है, मैं भविष्य में अपना काम करती रहूंगी। बीजेपी में जाने की बात पर अपर्णा ने कहा कि मुझे कब कहां जाना है ये मैं तय करूंगी। मुझे बीजेपी में जाना होगा तो मैं वहां भी चली जाउंगी और नहीं जाना होगा तो जबरदस्ती मुझे वहां कोई नहीं भेज सकता।