उत्तर प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फिर से योगी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि अस्पतालों का दौरा करने के बजाए स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों की व्यवस्था ठीक करनी चाहिए।
अखिलेश सोमवार (2 मई, 2022) को लखनऊ में पूर्व जिलाध्यक्ष राम स्वरूप यादव की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्था से लेकर बुलडोजर और लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री जी को दौरा नहीं करना चाहिए, उन्हें, जिन अस्पतलों की व्यवस्था ठीक करनी है उनके लिए बजट उपलब्ध करवाना चाहिए। अगर केजीएमयू, लोहिया इंस्टीट्यूट और सिविल एवं बलराम हॉस्पिटल में अगर बजट नहीं होगा, तो सोचिए राजधानी के अस्पतालों का जब ये हाल है तो, प्रदेश के दूसरे अस्पतालों का क्या हाल होगा। सबसे पहले मुख्यमंत्री जी और सरकार को इन अस्पतालों को पर्याप्त बजट देना चाहिए। तब जाकर जनता को इलाज और दवाईयां मिलेंगी।”
बुलडोजर को लेकर क्या बोले अखिलेश?
इसके अलावा, बुलडोजर और लाउडस्पीकर को लेकर अखिलेश ने कहा, “सरकार बुलडोजर तो केवल डराने के लिए चला रही है। पहले भी हमने कहा कि ये सरकार संविधान और नियमों को नहीं मानती है और बुलडोजर चलाकर ये बात साबित हो ही गया है। सरकार ना कानून को मानेगी ना नियमों को मानेगी और ना ही कोर्ट के किसी आदेश को मानेगी इसलिए सरकार जानबूझकर बुलडोजर चला रही है। अगर बुलडोजर चलने ही हैं तो भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के जो घर-मकान बने हैं उनपर बुलडोजर क्यों नहीं चला रही है।”
कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक
बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक हाल के दिनों में राज्य के कई अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था जायजा लिया। कई अस्पतालों में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर काफी कम थे और जो उपलब्ध थे, उनकी हालत भी काफी बदतर थी। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए थे।