उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्य सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यहां पहुंचे। इस दौरान उनसे आजम खान और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर को लेकर सवाल पूछे गए। आजम के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आजम के साथ है। वहीं, इन दिनों ओपी राजभर के तेवर अखिलेश को लेकर काफी तल्ख नजर आ रहे हैं। उन्होंने अखिलेश को लेकर काफी बयान भी दिए हैं। जब अखिलेश से इन बयानों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और हंसकर चले गए।
बता दें कि काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि आजम खान सपा प्रमुख से खफा हैं। जेल से बाहर आने के बाद भी उन्होंने इशारों में पार्टी प्रमुख पर हमला बोला था। इस दौरान, जब उनसे अखिलेश को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया।
सपा नेता आजम खान ने सोमवार (23 मई, 2022) को विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले विधायक के तौर पर शपथ ली। इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी विधायक पद की शपथ ली। करीब 27 महीनों तक जेल में बंद रहने के कारण आजम खान विधायक पद की शपथ नहीं ले पाए थे। विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचने से पहले आजम अपने मां-बाप की कब्र पर गए और फातिहा पढ़ा।
वहीं, दूसरी ओर ओम प्रकाश राजभर ने 2022 के चुनावों को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत नहीं की, वरना सत्ता में आज हम होते। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया, वरना सत्ता में होते। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में उत्तर प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन के लिए हम प्रयारत हैं। उन्होंने अखिलेश पर एसी कमरे में बैठकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंन हाथों में पोस्टर लेकर लगातार नारेबाजी की। ओपी राजभर ने इस पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी नहीं की।