आगरा शहर के सिकंदरा पुलिस स्टेशन में एक शख्स की कथित तौर पर कस्टडी में मौत होने पर पूरे पुलिस स्टेशन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पुलिस स्टेशन में एक 55 वर्षीय बूढ़ी महिला के सामने उसके 32 वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर को भी बर्खास्त किया गया है। खबर के मुताबिक पुलिस पीड़ित हेमंत कुमार उर्फ राजू गुप्ता को बुधवार (21 नवंबर, 2018) के दिन गैलाना रोड स्थित नरेंद्र एंक्लेव मे उनके किराए के घर से उठाकर ले गई। हेमंत कुमार पर आरोप था कि उसने पड़ोसी के घर से करीब सात लाख रुपए के गहनों की चोरी की। मगर हेमंत कुमार की मां कहना है कि उनका बेटा दिमागी रूप से कमजोर था और अंशुल की कैमिकल शॉप में हेल्पर के रूप में काम करता था। पीड़ित की मां कहती हैं, ‘बुधवार के दिन अंशुल ने मेरे बेटे पर उसके घर से जूलरी चुराने का आरोप लगाया। उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लॉकअप में उसपर लाठियों की बरसात कर दी। मेरी आंखों के सामने उसे बुरी तरह पीटा गया। मैं उसे छोड़ देने की विनती करती रही, मगर किसी ने नहीं सुनी।’

अपनी आपबीती सुनाते हुए 55 वर्षीय महिला ने आगे कहा, ‘पुलिसवालों ने मेरे बेटे को थाने में मेरी आंखों के सामने मारा है। गुरुवार की सुबह, वो (पुलिस) मुझे भी थाने ले गए और मेरे ही सामने बेटे को पीटा गया। मैंने सबकुछ अपनी आंखों के सामने देखा। बाद में उसी दिन पुलिस शाम के छह बजे मुझे घर छोड़कर आ गई, मगर बेटे को थाने में ही रखा। रात में करीब नौ बजे मुझे बताया गया कि बेटे की मौत हो गई।’

शुक्रवार के दिन राजू के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। उसके कंधे, बांह और टांगों पर कुछ चोट के निशान भी हैं। मामले में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों, इंस्पेक्टर ऋषिपाल और सब इंस्पेक्टर अनुज सिरोही व तेजवीर सिंह, को बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा सिकंदरा पुलिस स्टेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अंशु प्रताप सिंह और विवेक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुलिस को सौंपने से पहले राजू को अंशू और विवेक ने लाठियों से खूब पीटा था।

बता दें कि मृतक के पिता, जिनकी साल 2001 में मौत हो गई, एसबीआई बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थे। पिता की मौत के बाद मां और बेटा दोनों यहां किराए के घर में रहने लगे। हेमंत की दो शादीशुदा बहने भी हैं जो दिल्ली और वृंदावन में रहती हैं।