समाजवादी पार्टी में उथल-पुथल के बीच अखिलेश यादव की मुस्लिम नेताओं को मनाने की कोशिश जारी है। जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी का आज एक प्रतिनिधि मंडल विधायक शहजिल इस्लाम से मिलने बरेली जा रहा है। इस प्रतिनिधि मंडल में संजय लाठर, कमाल अख्तर सहित कई कार्यकर्ता शामिल है।

दरअसल कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के अवैध पेट्रोल कम पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने उसे धवस्त कर दिया था, जिसके बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल शहजिल इस्लाम और उनके परिवार से मिलने जा रहा है। यह प्रतिनिधि मंडल बरेली पहुंचकर डीएम से मुलाकात करेगा।  

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बरेली जिले की भोजिपुरा विधानसभा सीट से सपा विधायक शहजील इस्लाम अंसारी का विवादित बयान वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने सीएम योगी को लेकर कहा था कि  “अगर योगी अपशब्द कहने का काम करेंगे तो हम लोग भी चुप बैठने का काम नहीं करेंगे। हमें परेशान और निराश होने की जरुरत नहीं है। एक मजबूत विपक्ष यूपी में मौजूद है। ऐसे में अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं गोली निकलेगी।”

मुस्लिम नेता सपा से नाराज: समाजवादी पार्टी की ओर से कई मुस्लिम नेताओं ने अखिलेश यादव पर मुसलमानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। सहारनपुर के मुस्लिम नेता सिकंदर अली ने यह कहते हुए सपा से इस्तीफा दे दिया कि उन्हें इस पार्टी में घुटन हो रही है। इसके साथ उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को मुसलमानों के वोट तो चाहिए लेकिन उनके मुद्दों को वह नहीं उठाना चाहते हैं।

सपा विधयाकों से नहीं मिलें आजम खान: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच रविवार (24 अप्रैल 2022) को पार्टी के कुछ नेता उनसे मुलाकात करने गए थे। लखनऊ से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा कुछ नेताओं के साथ आजम खान को मनाने सीतापुर जेल पहुंचे, लेकिन आजम खान ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। 

इससे पहले आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शनू ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाए थे कि वह आजम खान को जेल से बाहर निकालने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। शनू के इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी उन्हें जेल से निकालने का प्रयास करेगी।