बलरामपुर के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रिजवान जहीर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। राजेश सक्सेना के मुताबिक प्रदेश स्तरीय माफिया रिजवान जहीर के खिलाफ शनिवार रात लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि रासुका के तहत की गई कार्रवाई की एक प्रति जेल में बंद रिजवान जहीर को तामील कराई गई है। उल्लेखनीय है कि दो बार के सांसद और तीन बार के विधायक रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज के साथ हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान हुई एक हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। उनपर तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।
करीब 15 दिन पहले बलरामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जेल में बंद रिजवान जहीर की संपत्ति और बैंक खाते कुर्क किए थे। पुलीस अधीक्षक ने बताया था, “हमने लखनऊ और बलरामपुर में रिजवान जहीर की उन संपत्तियों की पहचान की, जो उसने अवैध तरीके से अर्जित की थीं। इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 79 करोड़ रुपये है। संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हमने रिजवान जहीर के घर, जमीन और तीन बैंक खाते जब्त किए हैं। जब्ती की कुल राशि लगभग 3.28 करोड़ रुपये है।”
रिजवान जहीर एक बार सपा, एक बार बसपा और एक बार निर्दलीय विधायक चुना जा चुका है। जबकि दो बार सपा के टिकट पर श्रावस्ती लोकसभा सीट से सांसद चुना जा चुका है। 1999 में मुलायम सिंह यादव को रिजवान जहीर ने चैलेंज करते हुए कहा था कि मुझे किसी पार्टी की जरूरत नहीं है, मुलायम सिंह भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें, तो हार जाएंगे। अक्टूबर 2021 में रिजवान जहीर ने सपा ज्वाइन की थी लेकिन जनवरी 2022 में सपा के ही नेता पप्पू यादव की हत्या का आरोप उन पर लगा है।
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान, जो जेल में बंद है, उसने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। लेकिन बीजेपी के कैलाश नाथ से हार का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव के दौरान रिजवान जहीर ने सीएम योगी को ललकारते हुए कहा था, “चुनाव में सीएम योगी को धोती खोलकर गोरखपुर तो वहीं ओवैसी को हैदराबाद खदेड़ा जाएगा। इस मुल्क में हमारे बाप-दादा ने कुर्बानी दी है, हम यहां खैरात में नहीं रह रहे हैं। आज मुस्लिमों को जो खतरा है, वो सिर्फ मोदी और योगी से है।”