कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में हिन्दू संतों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सपा विधायक आजम खान के घर रामपुर पहुंचा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान के परिवार को ईद के तोहफे भेंट किए। इसके पहले, सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस नेता ने कहा था कि वे आजम खान के परिवार से मिलने जाएंगे।

आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ संत समाज के लोग भी मौजूद थे। संतों ने आजम के परिवार के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान की रिहाई के मामले पर कहा कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। उन्होंने कहा कि देश की कई जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में आजम खान के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान को जेल में उचित इलाज भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान के दांत में दर्द है लेकिन जेल में उचित इलाज न मिल पाने से वह तकलीफ में हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान बड़े-बड़े खुलासे करेंगे। सपा और आजम खान के बीच दूरियां बढ़ने की खबरों पर उन्होंने कहा कि शीशे में दरारें आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं कि आजम और सपा के बीच दरार आ चुकी है।

मैं आजम खान के साथ- शिवपाल

दूसरी तरफ, प्रसपा-लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि वह हर मोर्चे पर आजम खान के साथ खड़े हैं। शिवपाल सिंह यादव से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या वे आजम खान के साथ मिलकर नया मोर्चा शुरू करने जा रहे हैं? इस पर प्रसपा-लोहिया प्रमुख ने कहा, “पहले, आजम खान जेल से बाहर आ जाएं, हम उनके साथ हैं।” खुद को लेकर लगाए जाने वाले कयासों पर शिवपाल यादव ने कहा कि वे बहुत जल्द फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि उचित समय आने पर सबकुछ बता देंगे।

शत्रु संपत्ति मामले में आजम खान के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत याचिका में आदेश सुरक्षित करने के बाद अर्से से फैसला लंबित रखा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर 2 मई को सुनवाई होगी।