आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोशल मीडिया पर भारती के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस को धमकी देते नज़र आते हैं। सोमनाथ भारती दो दिन के यूपी दौरे पर आए थे और रायबरेली में रुके थे। यूपी के अस्पतालों और स्कूलों के बारे में विवादित बयान देने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उनके ऊपर स्याही भी फेंक दी गई। सोमनाथ भारती ने पुलिस से कहा, ‘आपकी वर्दी उतरवाएंगे हम। ख्याल रखिएगा आप। पहचान रहा हूं आपको। जो-जो मेरे साथ बदतमीजी कर रहा है सबकी वर्दी उतरवाऊंगा। आप हट जाइए यहां से। रास्ता रोक रहे हैं आप हमारा। हम कोई अनपढ़ मंत्री हैं जो यहां खड़े हुए हैं।’

सोमवार को सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई और इसके बाद कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक नफरत फैलाने और आपराधिक रूप से धमकी देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। स्याही की घटना के बाद सोमनाथ भारती ने योगी को धमकी देते हुए कहा, ‘योगी की मौत निश्चित है, उसको अरेस्ट करिए। योगी को बोल दो, यह सब करने से कुछ नहीं होगा।’

AAP विधायक सोमनाथ भारती के पास हैं इतनी डिग्रियां, IIT दिल्ली से भी की है पढ़ाई

भारती की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सरकारी स्कूलों को दिखाने से योगी सरकार डरी हुई क्यों है? आपके विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है। विद्यालय को ठीक कीजिए। अगर आपको नहीं पता तो मनीष सिसोदिया जी से पूछ लीजिए।’ केजरीवाल ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन विद्यालयों को दिखाने से आप शर्माते हैं उनमें करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

भारती के साथ मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से कहा, ‘ये सब आप लोगों की मिलीभगत है।’ अमेठी पुलिस ने भारती को गिरफ्तार कर लिया। 9 जनवरी को सोमनाथ भारती ने कहा था, ‘अस्पतालों की बदतर हालत है। स्कूलों की सुरक्षा नहीं का जा रही है औऱ हम न देख पाएं इसलिए पुलिस लगा दी जा रही है।’