Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन ने सीट बंटवारे की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि ये लिस्ट 75 लोकसभा सीटों के लिए जारी की गई है। लिस्ट में मथुरा, मुज्जफरनगर और बागपत की सीटें RLD के लिए छोड़ दी गई हैं। जबकि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अखिलेश यादव की पार्टी का प्रत्याशी मैदान में उतरेगा।
37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी: बता दें कि सपा- बसपा की जो लिस्ट जारी की गई है। उस लिस्ट के मुताबिक कुल 37 सीटों पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी: उत्तर प्रदेश में जहां समाजवादी पार्टी कुल 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 38 सीटों पर दावा ठोकेंगे। इसके साथ ही मथुरा, मुज्जफरनगर और बागपत की सीटें RLD के लिए छोड़ दी गई हैं।
जानें कहां से कौन सी पार्टी का उम्मीदार होगा मैदान में:
बनारस में मोदी के मुकाबले सपा कैंडिडेट-
इस लिस्ट में बनारस से पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले सपा अपने खाते से प्रत्याशी उतारेगी। यह सीट सपा ने अपने खाते में रखी है।
2014 में क्या रहा था यूपी का रिजल्ट- अगर लोकसभा चुनाव 2014 के रिजल्ट की बात करें तो बसपा खाता भी नहीं खोल पाई थी। सपा को पांच सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने अमेठी और राय बरेली दो सीटें हासिल की थीं। वहीं एनडीए गठबंधन ने 80 में से बाकी सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था।

