उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर उनके स्वाभिमान पर बात आ जाए तो वो किसी को भी ठोंक देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेंद्र सिंह ने यह बात भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा के लिए कही है।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त फिलहाल भदोही के दौरे पर हैं। यहां के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से उनकी पुरानी दुश्मनी है। इस दौरान सांसद ने कहा “मैं ना हत्या करवाने वाले की तलाश करता हूं और ना ही किसी अपराधी की परवाह करता हूं। मेरा सामाजिक और राजनीतिक प्रशिक्षण जहां हुआ है, वहां मुझे समाज में स्वाभिमान से जीना सिखाया गया है। ऐसे में अगर स्वाभिमान पर संकट की परिस्थिति आएगी तो मैं किसी अपराधी की तलाश नहीं करूंगा, खुद ही ठोंक दूंगा।”
कुछ दिन पहले विजय मिश्रा ने वीरेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सांसद वीरेंद्र सिंह और कई दूसरे ठाकुर नेता उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। मिश्रा ने वीरेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह सहित कई लोगों का नाम लेकर कहा था कि इनके इशारे पर हमें परेशान किया जा रहा है। इसी पर जब वीरेंद्र सिंह से विजय मिश्रा के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो वो ठोंकने की धमकी देने लगे।
कुछ दिन पहले बिहार चुनाव को लेकर वीरेंद्र सिंह ने कहा था कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। हमारा गठबंधन इस बार दो तिहाई बहुमत पार करेगा। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। हम लोगों ने सबकी चिंता की है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व कृषि विकास के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही देश की सुरक्षा व संवृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सांसद ने कहा था कि सड़क, बिजली, पेयजल, कानून व्यवस्था का राज कायम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। भय, भूख, भ्रष्टाचार की इस देश में कोई जगह नहीं है। हमारा सिद्धांत है ‘सबका साथ-सबका विकास’। हम लोग जाति धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करते हैं।

