उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 1.645 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस तस्करों को हिरासत में लेकर इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को इन ड्रग तस्करों की काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने कई बार इनकी तलाश में छापेमारी भी की थी।

हेरोइन तस्करी के मामले में वाराणसी एसएसपी ने आज पकड़े गए आरोपियों को मीडिया समक्ष पेश करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच और लोहता पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोहता थाना क्षेत्र से तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। वाराणसी पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों की पहचान बाराबंकी के जैदपुर निवासी नूर आलम और बिहार के बक्सर के अजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से 1.645 किलोग्राम हेरोइन, छह मोबाइल फोन और पांच हजार नकद बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान नेपाल के एक युवक द्वारा ड्रग सप्लाई की बात कही है।

इन तस्करों ने बताया कि उनका गिरोह वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली के अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में हेरोइन की तस्करी करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमे नेपाल से एक युवक ड्रग्स सप्लाई करता है। जिसे लेकर बनारस के गलियों और घाटो पर हमारे लड़के फर्जी गाइड बनकर घूमते है। स्थानीयों के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी इन मादक पदार्थों का सेवन करते है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नूर आलम और अजय कुमार सिंह के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल खंगाल रही है। माना जा रहा है कि इस तस्करी के नेटवर्क में कई और लोग भी शामिल हैं। वहीं कॉल डिटेल के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।