उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित जेएचवी मॉल में बुधवार (31 अक्टूबर 2018) को ग्राउंड फ्लोर पर फायरिंग हो गई। कपड़े के शोरूम में डिस्काउंट को लेकर विवाद के बाद गोलियां चली थीं, जिसमें दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। अचानक चली गोलियों से मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, वारदात के बाद आरोपी दुम दबाकर भाग निकले। मॉल प्रबंधन ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने जांच पड़ताल शुरू की। घायलों को इसके बाद सिंह मेडिकल रिसर्च हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक और जख्मी शोरूम के कर्मचारी हैं। उनकी शिनाख्त सुनील और गोपी (मृतक) के रूप में हुई, जबकि गोलू व विशाल गंभीर रूप से जख्मी हुए। जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने मॉल के भीतर सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के आदेश दिए। मॉल खाली कराने के साथ वहां पर डॉग स्कवॉड भी लगाया गया।

चश्मदीदों ने बताया कि कुछ लड़के ब्रान्डेड कपड़े के शोरूम में शॉपिंग करने आए थे। सामान की बिलिंग के दौरान वे डिस्काउंट को अड़ गए थे। इसी बात पर उनमें व स्टाफ में विवाद हो गया। बातचीत अचानक से बहस में तब्दील हो गई, जिसके बाद गोलियां चल गई थीं।

Firing, Bullet, Gun Fire, Dead, Miscreants, Branded Cloths Showroom, JHV Mall, Varanasi, Uttar Pradesh, State News, Crime News, Hindi News

जिस इलाके में मॉल है, वह बेहद पॉश इलाका है। यह कैंट क्षेत्र में पड़ता है। मॉल से महज 200 मीटर की दूरी पर एसएसपी का बंगला है, जबकि 150 मीटर पर डीएम का आवास है। रिपोर्ट्स में हमलावरों को काशी विद्यापीठ के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। ऊपर से मॉल में मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद पिस्तौल कहां से आई? पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।