उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार की देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल सुल्तानपुर के पूर्व सपा विधायक अनूप सनद की कथित प्रेमिका ने यह हंगामा किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप सनद का एक पेट्रोल पंप है, जहां उनकी प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। महिला का नाम समरीन बताया जा रहा है और वह पूर्व की घटनाओं का जिक्र कर रही थी और वहां मौजूद लोगों से अपने लिए इंसाफ की मांग कर रही थी। महिला ने पूर्व विधायक को मौके पर बुलाने की मांग भी की।
वहीं महिला को हंगामा करते देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पूर्व विधायक की कथित प्रेमिका को नगर कोतवाली थाना लाया गया। यहां भी महिला ने अपनी आपबीती सुनाई। महिला सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी, जिसे लेकर महिला ने पुलिस थाने में भी हंगामा किया। बताया जा रहा है कि महिला विधायक से पैसे और संपत्ति की मांग करते हुए पहले भी हंगामा कर चुकी है। बहरहाल पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक भाजपा नेता के कथित प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ था। हालांकि यह प्रसंग उस वक्त भयावह हो गया, जब भाजपा नेता ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपनी कथित प्रेमिकी की हत्या कर दी थी। बता दें कि इंदौर के भाजपा नेता जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू पहलवान और उनके तीन बेटों अजय, विजय और विनय और उसके साथी नीलेश कश्यप को पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार किया है। खबर के अनुसार, करोतिया का 22 वर्षीय ट्विंकल डागरे के साथ अफेयर था। ट्विंकल करोतिया के साथ उसके घर में रहना चाहती थी, जिसके चलते करोतिया के घर में आए दिन कलेश होता था। आरोप है कि करोतिया ने अपने बेटों और उसके साथी के साथ मिलकर 16 अक्टूबर, 2016 को ट्विंकल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
