Uttar Pradesh Govt Jobs: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार अगले दो सालों में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां निकलती थीं तो यूपी वेस्ट के युवाओं को उससे वंचित रखा जाता था, लेकिन आज यहां के युवा और बेटियां नौकरियां प्राप्त कर रही हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में यूपी वेस्ट के युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा। कोई माई का लाल युवाओं की योग्यता पर प्रश्न नहीं खड़ा कर पाएगा।”

UP Police Constable Bharti Syllabus 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सिलेबस से लेकर एग्जाम पैटर्न तक जानें पूरी डिटेल