आज यानी 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती है। इस बीच एटा के जलेसर में बवाल हो गया है। एटा के जलेसर में जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा से पहले एक युवक को गोली मार दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। यह घटना जलेसर पेट्रोल पंप रोड स्थित जनता क्लिनिक के पास की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल युवक दलित समाज का बताया जा रहा है।

मामला आपसी लेनदेन का है- पुलिस

बताया जाता है कि यहां पर युवक अनिल को पड़ोसी दिनेश कुमार यादव ने गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है, जिसकी वजह से घटना हुई। घटना के बाद हंगामा शुरू हो गया। कुछ युवकों ने बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। जैसे ही घटना की खबर इलाके में फैली, उसके बाद दलित समुदाय के बीच आक्रोश फैल गया।

इस घटना के एक घंटे बाद ही वहां पर अंबेडकर जयंती पर रैली निकालने वाली थी। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद दलित युवक इकट्ठा हो गए और आगरा चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है और शांत कराने का प्रयास कर रही है।

धरती का अनोखा जीव जिसके हैं 1306 पैर, क्या है नाम?

जानें कैसे शुरू हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश का अक्सर गली में गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद होता रहता है। इसी बात को लेकर एक बार फिर से रविवार को विवाद हुआ। वहीं पर मेडिकल पर काम करने वाला अनिल कुमार बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंचा और उसके बाद दिनेश ने गोली मारने की धमकी दी थी। हालांकि लोगों ने समझाया और फिर मामला शांत हो गया।

इसके बाद अनिल के भाई राजकुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि दिनेश चाहता है कि अनिल मेडिकल ना चलाए। इसी बात को लेकर सोमवार को भी दिनेश ने सुबह गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब अनिल ने विरोध किया तब वह तमंचा निकालकर सीधा हमला कर दिया। अनिल की हालत गंभीर है और उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।