Uttar Pradesh Rain: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। इस बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-1 में यथार्थ अस्पताल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग Express Astra में गहरी खुदाई और लगातार बारिश से सड़क धंस गयी।
वहीं, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंसने से आसपास के लोग परेशान हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गयी है और स्थिति का मुआयना कर रही है। बारिश के कारण सड़क धंसने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निर्माणधीन बिल्डिंग में हुआ हादसा: मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को दी है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सेक्टर-1 यथार्थ अस्पताल के पास एक्सप्रेस एक्स्ट्रा की निर्माणधीन बिल्डिंग में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ था। जिसकी वजह से आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। हादसे के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।
नोएडा प्राधिकरण ने जेसीबी मशीन और डंपर लगाकर मिट्टी की फिलिंग शुरू करा दी है। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पहली नजर में बेसमेंट में खुदाई होने के कारण बारिश के चलते मिट्टी धंसने की घटना लग रही है।
फाल्ट से बिजली सप्लाई बाधित: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। नोएडा में कई स्थानों पर फाल्ट होने से बिजली सप्लाई बाधित है। सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम से आम जनों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कई अंडरपास में पानी भरने की वजह से अंडरपास की हालत तालाब जैसी हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक बारिश के आसार है। इसके बाद ही मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के चलते क्लाउड बना हुआ है। इसका असर एनसीआर रीजन पर है, जिससे यहां बारिश हो रही है। विभाग ने कहा कि बारिश के आसार अभी दो दिनों तक है।
