Abdul Jameel embraces Hinduism: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मचारी अब्दुल जमील ने हिंदू धर्म अपना लिया है। अब्दुल जमील अब श्रवण कुमार के नाम से जाने जाएंगे। अब्दुल के परिवार के लोग इससे काफी नाराज थे लेकिन अब्दुल की आस्था हमेशा से सनातन धर्म में थी और इससे प्रेरित होकर उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला किया। अब्दुल जमील ने गुरुवार को हनुमान मंदिर में जनेऊ धारण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिंदू धर्म अपनाया।

हिंदू धर्म अपनाने वाले अब्दुल जमील उर्फ श्रवण कुमार ने कहा कि मुस्लिम धर्म में बहुत भेदभाव है, यह भाई-भाई का नहीं है। रेलवे के रिटायर्ड कर्मी जमील के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा है। उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस्लाम धर्म नहीं छोड़ा है और सभी लोग लखनऊ में रहते हैं। जमील की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।

परिवार के लोग थे जमील के फैसले से नाराज

अब्दुल जमील उर्फ श्रवण कुमार के फैसले से उनके परिवार पर सामाजिक दबाव है। ऐसे में अब्दुल लखनऊ छोड़कर फतेहपुर में रहते हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी की देखरेख में अब्दुल को सनातन धर्म में शामिल करने का कार्यक्रम हुआ। अब्दुल का कहना है कि मुस्लिम धर्म में लोग लालची हैं। जमील ने कहा कि वे इन सब बातों से परेशान थे और फिर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया।

भगवान राम की पूजा करते हैं जमील

जमील ने कहा कि वे भगवान राम की पूजा करते हैं और वे उनके आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि जब पहली बार ‘विष्णु-विष्णु’ बोलकर हवन-पूजन कर रहा था, तब काफी अच्छा लग रहा था। जमील ने कहा कि वे हमेशा से ही सनातन धर्म को पसंद करते रहे हैं। जब अब्दुल ने अपने परिवार के लोगों के सामने खुद के हिंदू धर्म को अपनाने की बात रखी तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन सनातन धर्म में आस्था के कारण परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया।