उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला लगा हुआ है। यहां पर हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आ रहे हैं। माघ मेले में 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बीच मध्य प्रदेश की महिला जज भी माघ मेले में गई थीं। हालांकि उनकी सोने की चेन चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि स्नान के लिए जाते समय दो-तीन महिलाओं ने महिला जज की लॉकेट समेत ढाई तोले की सोने की चेन पर कथित तौर पर हाथ साफ कर दिया।

गले पर कट के निशान

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की वरिष्ठ न्यायाधीश दीक्षा तनेजा ने दारागंज थाने में तहरीर दी कि वह मौनी अमावस्या पर माघ मेले में कल्पवास कर रहे अपने सास ससुर के पास आई थीं और स्नान के लिए जाते समय दो-तीन महिलाएं भीड़ में उन्हें धक्का दे रही थीं। शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि शक होने पर जब उन्होंने अपने गले की ओर देखा तो उन्होंने चेन और उसमें लगा लॉकेट गायब पाया और गले पर हल्के कटे का निशान भी महसूस हुआ।

जज ने तहरीर में बताया कि शादी में ससुराल से मिली सोने की इस चेन का वजन दो तोला (20 ग्राम) और लॉकेट का वजन (पांच ग्राम) था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दारागंज पुलिस ने बुधवार को दो-तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

‘नाम से पहले शंकराचार्य शब्द का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं, माघ मेला प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं और साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मेला क्षेत्र में 25,000 से अधिक शौचालय बनाए गए हैं और 3500 से अधिक सफाईकर्मी तैनात हैं। छोटी अवधि का कल्पवास करने के इच्छुक लोगों के लिए माघ मेला में टेंट सिटी बनाई गई है जहां ध्यान और योग आदि की सुविधाएं मौजूद हैं। पढ़ें मौनी अमावस्या पर क्यों हुआ बवाल