उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां के इंदिरानगर इलाके में बिजली के खंबे पर चढ़कर मरम्मत का काम रहे एक कर्मचारी की करेंट लगने से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे उस शख्स को बिना सुरक्षा के 11000 केवी की क्षमता वाले बिजली के तार को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ने दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार देर रात आए तूफान के बाद इंदिरानगर समेत कई इलाकों की बिजली चली गई थी। इस बीच एक एक शख्श इंदिरानगर में मरम्मत के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा था। लेकिन बताया जा रहा है कि इस दौरान मरम्मत वाली लाइन को ही ऑन कर देने के कारण शख्स की जलकर मौत हो गई। कर्मचारी की पहचान मोहम्मद नसीर के रूप में हुई है। जोकि एक संविदा कर्मचारी था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
#लखनऊ : इंदिरानगर में बिजली के तार से चिपक कर बिजली कर्मचारी की मौत, 11000 के वी के तार पर काम कर रहा था। @lkopolice @Uppolice pic.twitter.com/1adwIgHQYX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 31, 2019
ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर के आदेश: बता दें कि जिस संविदा कर्मी मोहम्मद नसीर बिजली के खंबे पर चढ़कर मरम्मत कर रहा था, उस समय उसने कोई भी सुरक्षा का साधन नहीं पहना था। गौरतलब है कि जिस बिजली की लाइन को वह सही कर रहा था वो 11000 केवी की क्षमता वाली बताई जा रही थी। हालांकि हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।