उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बार फिर पोस्टर की राजनीति शुरू हो गयी है। इस बार पोस्टर वॉर का शिकार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को होना पड़ा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को आज केंद्रीय मंत्री करोड़ों का तोहफा देने आ रही हैं। उनके आगमन से पहले ही अमेठी में पोस्टर वॉर हो गया। अमेठी में कई जगह पर स्मृति ईरानी वापस जाओ के पोस्टर्स लगे हैं। पोस्टरों में स्मृति ईरानी पर गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों का विरोध करने की बात लिखी गई है। इन पोस्टरों को समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है।
बता दें कि कांग्रेस के गढ़ अमेठी में आगामी लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने का इरादा लेकर आज आने वाली केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का विरोध होने लगा है। अमेठी की कई में जगह-जगह पर स्मृति वापस जाओ के पोस्टर्स लगे हैं। केंद्रीय मंत्री के आगमन से पूर्व ही आज अमेठी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। अमेठी के गौरीगंज शहर, सैठा ओवरब्रिज, जवाहर नवोदय विद्यालय, शहर के कलेक्ट्रेट मोड़, सब्जीमंडी, में स्मृति वापस जाओ के पोस्टर लगाए गए हैं।
इन पोस्टरों में स्मृति ईरानी पर गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों का विरोध करने की बात लिखी गई है। स्मृति के विरोध में लगे पोस्टर में लिखा गया जब वे उत्तर भारतीय के साथ नहीं है तो उत्तर भारत (अमेठी) आने का कोई हक नही। इन सभी पोस्टर्स को समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने जगह-जगह पर लगवाया है। गौरतलब है कि आज केंद्रीय मंत्री स्मृति एक दिन के दौरे पर गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुंच रही हैं और उनके साथ करीब आधा दर्जन मंत्री भी पहुंच रहे हैं।
ज्ञात हो कि इसके पहले अमेठी में राहुल गाँधी भी पोस्टर वॉर के शिकार हो चुके है। तब इसका आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा था। अभी हाल ही में अमेठी के पडोसी जनपद रायबरेली में भी इसी तरह से प्रियंका गाँधी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। जिनको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया था। फिलहाल अमेठी में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लगे पोस्टर से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष में है।