उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार (28 मई) देर रात को पुलिस लाइंस के ट्रांजिट हॉस्टल में महिला एसआई की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला एसआई की हत्या 42 बीघा पैतृक जमीन के चक्कर में की गई थी। इस हत्याकांड में महिला एसआई के भाई, भतीजे और 2 अन्य के शमिल होने की बात कही जा रही है।

क्या है मामला: बता दें कि बरेली में तैनात रीना कुमारी (55) नाम की महिला दरोगा की शादी पीएएसी में तैनात एक कांस्टेबल से हुई थी। लेकिन काफी समय पहले दोनों का तलाक हो गया था। रीना का 15 साल का एक बेटा है जो दिल्ली में पढ़ाई करता है। इस बीच मंगलवार को ट्रांजिट हॉस्टल में रीना के बगल में रहने वाले एसएसआई मनोज वर्मा ने देर रात उसके घर का दरवाजा खुला देखा तो आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर जब उन्होंने अंदर देखा तो रीना का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। बताया जा रहा है कि उसके सिर को किसी वजनदार चीज से कुचला गया था।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

पैतृक जमीन बनी हत्या कारण: अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक महिला एसआई हत्याकांड में बरेली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि मृतक रीना के भाई, भतीजे और अन्य दो लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके पीछे की वजह महिला एसआई की 42 बीघा पैतृक जमीन बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, रीना का काफी समय से उसके सगे भाई से 40 बीघा जमीन का विवाद चल रहा था।

ऐसे थी हुई मौत: मृतक महिला एसआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी मौत सिर में किसी भारी चीज की चोट लगने के कारण हुई। घटनास्थल पर कमरे के पूरे फर्श पर खून के निशान मिले थे। बताया जा रहा है कि सिर को कुचला भी गया था।