उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गोवंश को मारने और घर में उसका मांस रखने के जुर्म में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार (24 मई) को नूरपुर गांव की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को छापे के दौरान 30 किलो गोमांस और अवैध हथियार भी मिले हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में किया ऐसा कामः पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को मारकर उसके मांस को अवैध रूप से बेच रहे हैं। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने आरोपी जाहिद (25) के फ्रिज से 20 किलो गोमांस बरामद किया। उसके पास से राइफल समेत कई और अवैध तौर पर रखे गए हथियार भी मिले। बताया जा रहा है कि आरोपी बेरोजगार था और जल्दी पैसे कमाने के लिए यह अपराध शुरू किया था।
पुलिस ने जब आरोपी जाहिद से पूछताछ की तो उसके पड़ोसी याकूब का नाम भी सामने आया। पुलिस ने याकूब के घर में छापा मारा और वहां से भी 10 किलो गोमांस बरामद किया। बताया जा रहा है कि याकूब और जाहिद मिलकर गोवंश की हत्या करते थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे और मांस को एक बिरयानी दुकान में 100 रुपए किलो की दर पर बेच देते थे।
National Hindi News, 25 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर
आरोपियों के पास से मिले ये हथियारः पुलिस को छापे के दौरान दोनों आरोपियों के घर से अवैध हथियार मिले हैं। आरोपी जाहिद के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, चार छुरे, एक कुल्हाड़ी और एक तराजू भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी याकूब के पास से एक बंदूक और तीन कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर गोहत्या रोकथाम अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में 3-4 आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गोमांस के सैंपल आगरा स्थित फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भी भेज दिए हैं।