UP News: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में पेट्रोल से भरा टैंकर शुक्रवार देर रात पलट गया। टैंकर में 24 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। टैंकर पलटते ही पेट्रोल सड़क के किनारे गड्ढे में फैल गया। इसके बाद तो पेट्रोल को भरने के लिए स्थानीय लोग डिब्बा-बोतल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों में काफी मारामरी देखने को मिली।

दरअसल, मथुरा रिफाइनरी से टैंकर में पेट्रोल भरकर ड्राइवर-कंडक्टर मुरादाबाद जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इगलास के गोंडा चौराहे पर टैंकर रोक दिया। दोनों एक ढाबे खाना खाने लगे। इसी बीच एक बदमाश टैंकर लेकर फरार हो गया। इसी बीच ड्राइवर-कंडक्टर ने पीछा किया, लेकिन ओवर स्पीड के चलते टैंकर कुछ दूर जाकर सड़क के किनारे टैंकर खाई में पलट गया।

घटना के बारे में इगलास कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि टैंकर मालिक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

टैंकर के ड्राइवर गीतम ने बताया कि वह मथुरा रिफाइनरी से टैंकर में पेट्रोल भरकर मुरादाबाद जा रहा था। भूख लगने पर हम और अमन (कंडक्टर) टैंकर को खड़ा करके अलीगढ़ के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए चले गए। टैंकर की चाबी उसी में रह गई थी। जब हम पहुंचे तो एक बदमाश टैंकर लेकर भागने लगा।

ड्राइवर-कंडक्टर ने टैंकर का किया पीछा, दोनों घायल

ड्राइवर ने आगे बताया कि इस दौरान मैंने और अमन (कंडक्टर) ने एक बाइक सवार की मदद से टैंकर का पीछा किया। इस दौरान हम दोनों लोग घायल हो गए। उसने बताया कि ओवर स्पीड होने के कारण टैंकर इगलास मंडी के पास जाकर पलट गया और पूरी तेल सड़क के किनारे फैल गया।

उसने बताया कि आरोप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया। ड्राइवर गीतम अलीगढ़ के रोरावर इलाके के अमरपुर कोडला का रहने वाला है। कंडक्टर अमन भी उसी के गांव में रहता है। दोनों मथुरा से टैंकर में पेट्रोल लेकर मुरादाबाद के लिए निकले थे। वहीं घायल ड्राइवर-कंडक्टर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कंडक्टर अमन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।