उत्तर प्रदेश की सरकारी वेबसाइट पर अफसरों से एक बड़ी चूक हो गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के योगी आदित्यनाथ की सरकार में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भाषण का शासनादेश जारी कर दिया। यह मामला रविवार (1 जुलाई) का है, जब मुलायम के पुराने भाषण को 29 जून के शासनादेश के रूप में जारी कर दिया गया। यह उनका साल 2014 का भाषण है, जो उन्होंने सहारनपुर की रैली में दिया था।

29 जून को राज्य सरकार की अधिकृत शासनादेश की वेबसाइट पर जारी किए गए शासनादेशों में 27 जून से 28 जून के बीच कुछ शासनादेश जारी किए गए। उच्च शिक्षा के अनुभाग-6 के सूचना का अधिकार विषय से शासनादेश भी इनमें से था, जिसमें मुलायम का दो पन्ने को भाषण शामिल था।

जारी किए भाषण का शीर्षक- ‘सपा की केंद्र में बनी सरकार तो गरीबों को मुफ्त अनाजः मुलायम’ था। मुलायम ने इसके जरिए बीजेपी की ओर से तब पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अल्पसंख्यक विरोधी बताया था। भाषण में लिखा गया, “मोदी बातें बड़ी करते हैं, लेकिन यूपी की तरह गुजरात में दवा, पढ़ाई और सिचाई मुफ्त नहीं है।”

देखिए जारी किए गए भाषण में क्या है-