उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने कथित तौर पर दहेज़ के कारण अपनी पत्नी को ही मार डाला। नोएडा पुलिस ने कहा कि महिला के पति ने टोयोटा फॉर्च्यूनर और 21 लाख रुपये नकद की मांग की थी लेकिन वह देने में असमर्थ थी। मृतक करिश्मा के भाई दीपक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने शुक्रवार को अपने परिवार को फोन किया और उन्हें बताया कि उसके पति विकास ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ मिलकर उसे पीटा है। जब वे उसे देखने उसके घर पहुंचे तो उसे मृत पाया गया।
मृतक करिश्मा ने दिसंबर 2022 में विकास से शादी की और दोनों ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 के खेड़ा चौगानपुर गांव में रहते थे। दीपक के मुताबिक उनके परिवार ने शादी के वक्त दूल्हे के परिवार को 11 लाख रुपये का सोना और एक एसयूवी भी दी थी। हालांकि विकास का परिवार सालों तक अधिक दहेज की मांग करता रहा और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसकी बहन ने एक लड़की को जन्म दिया तो दुर्व्यवहार और भी बदतर हो गया और दोनों परिवारों ने विकास के गांव में कई पंचायत बैठकों के माध्यम से अपने मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की। दीपक ने आरोप लगाया कि करिश्मा के परिवार ने उसके परिवार को 10 लाख रुपये और दिए लेकिन दुर्व्यवहार नहीं रुका। विकास के परिवार ने हाल ही में करिश्मा से एक फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये की नई मांग की थी।
आरोपी विकास, उसके पिता सोमपाल भाटी, उसकी मां राकेश, बहन रिंकी और भाई सुनील और अनिल के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है। विकास और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
छात्रा ने इमारत से कूदकर दे दी जान
इससे पहले आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। विशाखापत्तनम में शुक्रवार को एक 17 साल की छात्रा ने कॉलेज की इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा के साथ कॉलेज में यौन उत्पीड़न किया गया था और वह संस्थान के अधिकारियों या पुलिस से शिकायत नहीं कर सकी क्योंकि उसे आरोपियों ने तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। लड़की ने यह बात सुसाइड करने से पहले अपनी बहन को बताई थी।