उत्तरप्रदेश में बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अभी से सीटों की मांग करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने हमे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटें ऑफर नहीं की तो वह अकेले ही चुनावी मैदान में उतर सकते है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए दवा किया कि यदि प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन हो गया तो बीजेपी को 10 सीट पर विजय प्राप्त करना भी नामुमकिन हो जायेगा
2019 में अकेले लड़ सकते है लोकसभा चुनाव
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी का 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ था। टाइम्स ऑफ इण्डिया अख़बार से बात करते हुए यूपी के मंत्री राजभर ने कहा कि, ‘बीजेपी ने सीटें दी तो ठीक नहीं तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।’ ओमप्रकाश राजभर का ताजा बयान अपना दल के अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल को राज्य सरकार द्वारा सरकारी बंग्ला आवंटित होने के ठीक एक दिन बाद आया। गौरतलब है राजभर काफी समय से अपने पार्टी ऑफिस के लिए एक जगह की मांग राज्य सरकार से कर रहे है लेकिन सरकार ने इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है।
बीजेपी को 10 सीट जितना भी होगा नामुमकिन
राजभर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बावजूद भी बीजेपी यूपी में हारेगी।’ 2014 के मुकाबले बीजेपी की लोकप्रियता समय के साथ काफी घटी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से लोगों ने बीजेपी का शासन देख लिया है, वे सभी असंतुष्ट है। यूपी में अगर सपा और बसपा साथ आती है तो बीजेपी के लिए 10 सीटें जीतना भी मुश्किल हो जायेगा।