‘ऑपरेशन सिंदूर’ की धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी है। जिस तरह से भारत ने आतंकवादियों और उनके अड्डों को तहस-नहस किया है, उससे पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है। भारत के लोग भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से काफी खुश हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई। यहां पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर 17 नवजात लड़कियों के नाम उनके परिवारों ने ‘सिंदूर’ रख दिया।
कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में हुआ बच्चियों का जन्म
इन सभी लड़कियों का जन्म कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में हुआ था। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरके शाही ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 10 और 11 मई को दो दिनों में 17 नवजात लड़कियों का जन्म अस्पताल में हुआ और उनके परिवारों ने उनका नाम ‘सिंदूर’ रखा है। समाचार एजेंसी के अनुसार कुशीनगर निवासी अर्चना शाही ने भी एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने ‘सिंदूर’ रखा है। उन्होंने कहा कि ‘सिंदूर’ अब शब्द नहीं बल्कि भावना है और इसीलिए हमने अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखने का फैसला किया है।
परिवार ने कही दिल छू लेने वाली बात
इसी तरह पडरौना के मदन गुप्ता की बहू काजल गुप्ता ने भी एक बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने भी अपनी बच्ची का नाम ‘सिंदूर’ रखा है। मदन गुप्ता ने कहा कि हम इस तरह के ऑपरेशन को न केवल याद रखेंगे बाकी इस दिन को मनाएंगे भी।
कुशीनगर जिले के भठही बाबू गांव के व्यासमुनि की पत्नी ने भी एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि वह भी अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखेंगी। व्यासमुनि की पत्नी के अनुसार उनकी बेटी जब बड़ी होगी तब वह इस शब्द का सही मतलब समझेगी और खुद को भारत माता के लिए एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में पेश करेगी।
कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार पडरौना क्षेत्र की प्रियंका देवी ने भी बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने भी अपनी बेटी का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर ‘सिंदूर’ रखने का फैसला किया है।
बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना ने 6 और 7 मई रात अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और सभी को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन भारतीय सेनाओं ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान घुटनों पर आ गया।