उत्तर प्रदेश (यूपी) के विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के हौसले पस्त नहीं पड़े हैं। मुलायम सिंह यादव की पार्टी फिर से खुद को मजबूत करते हुए कमबैक करेगी, जबकि आने वाले समय में अभियान चलाएगी। पार्टी की आगे क्या रणनीति रहेगी, इस बारे में सूबे के पूर्व सीएम और मौजूदा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता के सामने प्लान बताया।
दरअसल, सपा संस्थापक मुलायम गुरुवार को बेटे के साथ अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (मैनपुरी) पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहां के पार्टी ऑफिस में मुलायम बोले- आप सभी समर्पण के साथ काम कर रहे हैं, जीत या हार तो होती रहती है।
बाद में पत्रकारों से अखिलेश ने कहा- संविधान बचाने के लिए जो भी रास्ता अपनाना पड़ेगा, समाजवादी पार्टी वह रास्ता अपनाएगी। सपा अपना संगठन मजबूत कर जल्दी ही जनता के बीच जाएगी और जन-जागरण अभियान चलाएगी, संविधान बचाने के लिए हम लोग सब कुछ करेंगे।
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, यादव ने कहा, “भाजपा सरकार की नौकरी केवल विज्ञापन में है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। अयोध्या में बेटी के साथ हुई घटना में परिवार को न्याय नहीं मिला और कानपुर में बैंकों की तिजोरी में लूट हो रही है।” उन्होंने आगे सवाल उठाया और पूछा कि भाजपा सरकार में ही गाजियाबाद के बैंक के लॉकर से लूट हो गई, भाजपा सरकार बताए कि अर्थव्यवस्था कब सुधरेगी और लूट कब बंद होगी?”
बकौल सपा चीफ, “आज हम लोग बाबा साहब को याद कर रहे हैं, हम सभी संविधान बचाने के लिए आगे आएं। एक जाति दूसरी जाति का सम्मान करे।” यादव ने कहा- पूरे प्रदेश में लूट हो रही है, नींबू की चोरी हो रही है, आईपीएस अभी भी फरार है और पेपर लीक को उजागर करने वाला बलिया का पत्रकार जेल में है। जनता ने समाजवादियों को संघर्ष का जनादेश दिया है, सपा जनता के मुद्दों को लेकर हर स्तर पर मुकाबला और संघर्ष करेगी और जनहित के हर मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेगी।
सपा अध्यक्ष आगे बोले- चुनाव आयोग की तरफ से बूथ-वार डेटा उपलब्ध कराए जाने के बाद, वह अपनी पार्टी के चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, “हमें सभी वर्गों के वोट मिले और हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है।”
राज्य में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए यादव ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद महंगाई बढ़ेगी और अब यह शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, “सब कुछ महंगा हो गया है, पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं, निर्माण सामग्री की कीमत भी बढ़ रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं।”
हालांकि, अपने चाचा शिवपाल यादव के भाजपा में आने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, “मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।” बता दें कि भाजपा के खिलाफ जोरदार तरीके से चुनाव लड़ने के बावजूद सपा 403-सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में 111 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि भाजपा ने अपने दम पर 255 सीटें और सहयोगी दलों के साथ 273 सीटें जीतकर भाजपा ने दोबारा राज्य में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली थी।