उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार रात खास गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक को करीब 10 किलोमीटर तक कार घसीटती ले गई। इस दौरान युवक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, सड़क खून से लाल हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना ने लोगों को साल 2023 की 31 दिसंबर की रात दिल्ली के कंझावला कांड की याद दिला दी है, जहां एक युवती को भी इसी तरह कई किलोमीटर तक घसीटा गया था और उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक की पहचान 25 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का रहने वाला था। वह गुरुवार सुबह अपने जीजा के घर आया था। इसके बाद वह अपने जीजा रामभरोसे और बहन लक्ष्मीना के साथ स्कूटी से मकदूमशाह बाबा की मजार घूमने गया था। उस समय स्कूटी धर्मेंद्र के जीजा रामभरोसे चला रहे थे।
जब उनकी स्कूटी अदलहाट से शेरवा की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सड़क किनारे बालू के ढेर पर गिर गई, लेकिन धर्मेंद्र कार की चपेट में आ गया और घसीटता चला गया।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र को कार करीब 10 किलोमीटर तक घसीटती रही। घटना के समय सड़क किनारे कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा था और कई लोग कंबल लेने के लिए लाइन में खड़े थे। कार ने वहां मौजूद कुछ लोगों को भी टक्कर मार दी।
मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के बाहर चक्का जाम कर दिया। हालात को संभालने के लिए मौके पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद लोगों का गुस्सा कुछ शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कार जीशान नाम का युवक चला रहा था। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह भी सामने आया है कि वो कार सीआरपीएफ के जवान सौरव के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो वर्तमान में श्रीनगर में तैनात है।
