उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मेरठ पुलिस ने नईम नाम के आरोपी का एनकाउंटर किया है, 15 दिन पहले ही उसने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया था, पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या की थी। उस वारदात के बाद नईम फरार चल रहा था, अब जाकर पुलिस ने उसके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की।
नईम ने कौन सी वारदात की थी?
जानकारी के लिए बता दें कि नईम ने 9 जनवरी को इस वारदात को अंजाम दिया था। उसने बेरहमी से मोइन (पति), असमा (पत्नी), और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने तीन बच्चियों के शव तो बेड के बॉक्स से बरामद किए, वहीं एक बच्ची का शव उन्हें बोरी में मिला। जिसने भी उस वारदात को देखा, वो सन्न रह गया, क्रूरता की सारी हरें पाद कर दी गई थीं।
एनकाउंटर कैसे हुआ?
मेरठ पुलिस ने अब इस एनकाउंटर को लेकर बताया है। उनका कहना है कि काफी भागदौड़ के बाद नईम को घेरा गया था। उसे साफ-साफ कहा गया था कि वो आत्मसमर्पण कर दे, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। उसी वजह से पुलिस को भी बचाव में गोली चलानी पड़ी और उसी मुठभेड़ में नईम मारा गया।
वैसे आरोपी नईम को लेकर बताया जा रहा है कि वो एक पुराना अपराधी था, कई केस उस पर दर्ज थे। दिल्ली और महाराष्ट्र में उस पर हत्या, लूट, धोखाधड़ी जैसे कई केस दर्ज थे, वो एक जगह से दूसरी जगह भागता रहता था। लेकिन अब पुलिस ने एनकाउंटर कर उसके अपराध का अंत कर दिया है।