उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फेक आईडी बनाकर करीब आधा दर्जन लड़कियों से शादी कर ली। दर्जनों महिलाओं को शिकार बनाने वाला यह बहुरूपिया बाबा तरह-तरह के रूप बदलता था। कभी यह मौलाना बन जाता था। कभी सरकारी अफसर तो कभी शिक्षक।
आरोपी बाबा अब तक 5 शादियां कर चुका था, छठी शादी करने की तैयारी में जुटा था। ऑनलाइन मैरिज वेबसाइट शादी डॉट कॉम पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर यह शख्स लड़कियों को अपने जाल में फंसाया करता था। बाबा हर बार रूप बदलता था और एक नई महिला का शिकार करता था। वह ऑनलाइन डेटिंग साइट पर लड़कियों से संपर्क करता और बाद में उनसे शादी कर लेता। आरोपी कभी खुद को मौलवी के तौर पर दिखाता, तो कभी तांत्रिक बनता। टीचर और व्यापारी के तौर पर भी यह शख्स खुद को पेश कर चुका था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया है कि यह गिरफ्तारी उसकी पांचवीं पत्नी की शिकायत पर की गई। पांच शादियां करने के बाद छठी शादी की तैयारी कर रहे बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सन 2016 में इस शख्स ने अपनी भाई की पत्नी के साथ रेप किया था, जिसमें एफआईआर दर्ज हुई थी, इसे गिरफ्तार भी किया गया था।
बाबा ने शादी डॉट कॉम में भी लकी पांडेय के नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब 32 लड़कियों से अनुज की चैटिंग चल रही थी, जिसका रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है। लड़कियों से चैटिंग में बाबा कभी खुद को टीचर बताता था तो कभी किसी होटल का मालिक। आठवीं तक पढ़ा बाबा खुद को बीएससी पास बताकर अंग्रेजी में चैट करता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद बाबा लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल देता था। आरोपी ने साल 2005 में मैनपुरी के रहने वाली युवती के साथ पहली शादी की थी, जिसका कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी शादी बरेली की युवती के साथ वर्ष 2010 में की थी। इसका भी तलाक का मुकदमा चल रहा है। तीसरी शादी बाबा ने 2014 में औरैया की रहने वाली युवती के साथ की थी, जिसे इसने छोड़ दिया था। चौथी शादी बाबा ने तीसरी पत्नी की चचेरी बहन के साथ की थी, जिसने बाबा का सच जानने के बाद सुसाइड कर लिया था। 5वीं शादी बाबा ने कानपुर नगर के श्याम नगर की रहने वाली युवती के साथ वर्ष 2019 में की थी।

