Lucknow Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। मलिहाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 15 लोग अभी तक घायल बताए जा रहे हैं। असल में एक डंपर ने यात्रियों से भरी बस में जोरदार टक्कर मार दी और इसी वजह से इतने लोग जख्मी हुए। दुर्घटना की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात खुद मामले का संज्ञान लिया, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद अफरतफरी जैसा माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद ही यात्रियों का रेस्क्यू किया और बस चालक को भी काफी चुनौतियों के बाद बाहर निकलने का काम किया। बताया जा रहा है कि यह हादसा लखनऊ हरदोई मार्ग पर काकोरी मलिहाबाद बॉर्डर के पास हुआ था।्

इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को अस्पताल पहुंचकर सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए कहा है। हर घायल को समय रहते सही इलाज मिले, इस बात पर प्राथमिकता दी जा रही है।

अब यह कोई पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में ऐसे भीषण सड़क हादसे हुए हों। बात चाहिए यमुना एक्सप्रेस वे की हो या फिर किसी दूसरे जिले की, जैसे ही ठंड बढ़ती है और कोहरा और ज्यादा होने लगता है, ऐसी घटनाएं भी उतनी ज्यादा ही बढ़ जाती हैं। अब इस लखनऊ हादसे को लेकर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। समझने की कोशिश है कि किसी की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ या फिर खराब मौसम ने ही इतना बड़ा हादसा करवा दिया।