उत्तर प्रदेश के मेरठ में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक मां-बेटी को इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी। शमशाद नामक के शख्स ने अपना नाम अमित गुर्जर बताकर पहले शादी रचाई पत्नी के साथ पांच साल रहा भी और उसके बाद मां-बेटी की हत्याकर उनकी लाश घर में ही गाड़ दी। पुलिस ने शमशाद को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
शमशाद पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। मेरठ पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके में एक मुठभेड़ में शमशाद को गिरफ्तार किया है। शमशाद पहले से शादीशुदा था। पुलिस ने उसकी पहली पत्नी को भी साक्ष्य छुपाने/मिटाने के आरोप में दोषी बनाया है। उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं, हत्यारोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला: शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने अपना नाम बदलकर 4 साल पहले गाजियाबाद एक युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की और अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसको लेकर थाना परतापुर के भूड बराल इलाके में रहने लगा। युवती को जब शमशाद की असलियत का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और अपनी दोस्त को इस घटना के बारे में बताया। उसने अपनी दोस्त से कहा कि शमशाद ने उसे धोखा दिया है और उसे जान का खतरा है।
लॉकडाउन के दौरान युवती की अपने सहेली से बातचीत भी बंद हो गई। इस पर जब युवती के सहेली ने शमशाद से अपनी दोस्त से बात कराने को कहा तो उसने बात नहीं कराई। इस बात को लेकर उसे शमशाद पर शक होने लगा। युवती की सहेली ने परतापुर थाने में अपनी सहेली की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब शमशाद से पूछताछ की तो उसने बताया कि 28 मार्च को उसने मां-बेटी की हत्या करने के बाद शव घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया।