उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो मुस्लिम महिलाओं को जबरन रंग लगाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिजनौर का है जहां पर दो मुस्लिम महिलाएं बाइक से अपने घर जा रही थी। इस दौरान बाजार में लोग होली खेल रहे थे लेकिन महिलाओं के मना करने के बावजूद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रंग लगा दिया।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन नाबालिक युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक पर बैठी मुस्लिम महिलाओं को जबरन लगाया रंग
वायरल वीडियो बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक आदमी बाइक चला रहा था और दो मुस्लिम महिला पीछे बैठी हुई थी। जबरन रंग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक चलाने वाले युवक के मना करने के बावजूद लोग पानी फेंक रहे हैं और रंग लगा रहे हैं।
इस दौरान वायरल वीडियो में एक युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह मेन बाजार है और यहां पर हर साल पिछले 70 साल से ऐसे ही होली खेली जाती है, आपको नहीं आना था। लेकिन वहां मौजूद होली खेलने वाले युवक नहीं मानते हैं और बाइक पर बैठी दोनों मुस्लिम महिलाओं को भी रंग लगाते हैं और पानी फेंकते हैं। कुछ देर बहस के बाद युवक महिलाओं के साथ मोटरसाइकिल से आगे चला जाता है। जब वह जाता है उस दौरान भी उस पर रंग और पानी फेंका जाता है।
वायरल वीडियो में बाइक पर बैठा युवक वहां मौजूद लोगों से रंग न लगाने को मना करता है, लेकिन उसका कोई असर नहीं होता है। वायरल वीडियो के अनुसार वहां मौजूद युवकों ने रंग लगाने के बाद हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।
पिछले साल भी बिजनौर का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पिछले साल भी बिजनौर का एक वीडियो वायरल हुआ था। वो वीडियो भी धामपुर शहर का था, जिसमें होली खेल रहे युवाओं की टोली वहां से गुज़र रही बुर्क़ा पहने दो महिलाओं और एक बाइक पर सवार दो अन्य महिलाओं पर ग़ुब्बारे फेंकते हुए दिखी थी। ये घटना भी धामपुर के भगत सिंह चौक की थी।